Home देश “Nepal की नई अंतरिम सरकार का भारत ने किया स्वागत, विदेश मंत्रालय...

“Nepal की नई अंतरिम सरकार का भारत ने किया स्वागत, विदेश मंत्रालय ने कहा- मिलकर काम करना जारी रखेंगे”

13
0

नेपाल के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि आपने इस मामले पर पहले जारी किया गया हमारा बयान देखा होगा। हम नेपाल में सुशीला कार्की के नेतृत्व में एक नई अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत करते हैं।

प्रधानमंत्री ने नेपाल की प्रधानमंत्री कार्की के साथ गर्मजोशी से बातचीत की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के लिए भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की। एक घनिष्ठ पड़ोसी, एक लोकतंत्र और एक दीर्घकालिक विकास साझेदार के रूप में भारत हमारे दोनों देशों के लोगों और लोगों की भलाई और समृद्धि के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।

ललित मोदी के भाई की दुष्कर्म केस में गिरफ्तारी, अब साकेत कोर्ट ने पुलिस रिमांड 2 दिन बढ़ाई पीएम मोदी ने बीते दिनों नेपाल की अपनी समकक्ष सुशीला कार्की से बात की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कार्की के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने पड़ोसी देश में हाल ही में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई जनहानि पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री श्रीमती सुशीला कार्की के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। हाल ही में हुई जनहानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की।

जम्मू में किसानों का दर्द देख भावुक हुए शिवराज! बोले- संकट से उबारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे उन्होंने कहा साथ ही मैंने उन्हें और नेपाल की जनता को कल उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।” काठमांडू में नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार बातचीत के दौरान कार्की (73) ने कहा, “अंतरिम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता चुनाव ही रहेंगे, तथा जवाबदेह, उत्तरदायी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए दृढ़ संकल्प युवाओं की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगा।