Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई जिलों में कई जिलों में येलो अलर्ट, पिछले...

छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई जिलों में कई जिलों में येलो अलर्ट, पिछले 24 घंटे का मौसम…

25
0

छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई जिलों में कई जिलों में येलो अलर्ट, पिछले 24 घंटे का मौसम…

छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों बाद पूरे प्रदेश में वर्षा वितरण और तीव्रता में वृद्धि होगी तथा एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है. विशेषकर 8 सितंबर को बस्तर संभाग के जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई गई है.
कई जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोडागांव, कोरबा, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में मध्यम वर्षा की संभावना जताई है.
पिछले 24 घंटे का मौसम

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. अधिकतम तापमान: 34.0°C (राजनांदगांव) और
न्यूनतम तापमान: 20.6°C (दुर्ग) दर्ज किया गया.

वर्षा के मुख्य आंकड़े (सेमी में)
धनोरा 5, बेलरगांव 5, तमनार 5, लोहंडीगुड़ा 4, नगरी 4, घरघोड़ा 3, रायगढ़ 3, थानखमरिया 3, छोटेडोंगर 3, कुकदुर 2, नेरहरपुर 2, मुकडेगा 2, सरोना 2, केशकाल 2, पिपरिया 2, अड़भार 2, सरिया 2, मगरलोड 1, भिंभोरी 1, तोकापाल 1, नानगुर 1, औंधी 1, रेंगाखार कला 1, दुर्गकोंदल 1, गरियाबंद 1, गुरुर 1, शंकरगढ़ 1सेमी वर्षा दर्ज किया गया.

सिनोप्टिक सिस्टम का असर 
मानसून द्रोणिका उत्तरी गुजरात और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, श्योपुर, गुना, दमोह, माना, गोपालपुर से होकर बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य तक फैली हुई है. एक अन्य द्रोणिका मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ तक सक्रिय है, जो समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी ऊँचाई तक फैली हुई है. उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिससे दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तटीय इलाकों में असर दिख रहा है.

आज का पूर्वानुमान
आज प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. वहीं, एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है.

अगले 2 दिनों का दृष्टिकोण
दो दिनों के बाद पूरे प्रदेश में वर्षा गतिविधियां तेज होंगी. अनेक स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है.

रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में 8 सितंबर को आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. तापमान अधिकतम 34°C और न्यूनतम 25°C के आसपास रहने की संभावना है.