गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा! रात के अंधेरे में युवक की तालाब में डूबने से मौत, मौके पर मचा हड़कंप…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खम्ताराई इलाके स्थित शीतला तालाब में देर रात विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान राव सिंह भाटी के रूप में हुई है जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार खम्ताराई क्षेत्र की गणेश उत्सव समिति के सदस्य देर रात गणपति विसर्जन के लिए शीतला तालाब पहुंचे थे। इसी दौरान राव सिंह भाटी तालाब में उतर गया लेकिन कुछ देर बाद वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया। साथ आए लोगों ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी गई। अब शव की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया था लेकिन इस हादसे ने व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।



