Home देश “School Closed: बारिश के चलते इन जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित,...

“School Closed: बारिश के चलते इन जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित, जानें”

57
0

“School Closed: बारिश के चलते इन जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित, जानें”

3 सितंबर को स्कूल बंद: उत्तर भारत में बारिश ने तबाही मचा रखी है, जिससे हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पंजाब जैसे राज्य बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जहाँ हालात बेकाबू हैं। अकेले पंजाब में भीषण बाढ़ से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

सबसे ज़रूरी बात यह है कि देश के कई राज्यों में खराब मौसम के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

हिमाचल, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में आज यानी 3 सितंबर 2025 को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसलिए छुट्टी के बारे में अपने स्कूल से ज़रूर संपर्क करें। प्रशासन ने खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां यूपी के कई जिलों में भारी बारिश जारी है, जिसके चलते प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 3 सितंबर को बंद रहेंगे। गौतमबुद्ध नगर में भी सभी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है।

यहाँ भी नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मेरठ प्रशासन ने भी बारिश के चलते कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 3 सितंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड से संबद्ध स्कूल शामिल हैं।

उत्तराखंड में स्कूल बंद हैं। मौसम विभाग ने एहतियाती कदम उठाते हुए उत्तराखंड के चंपावत और चमोली ज़िलों में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही, ज़िले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। छात्रों की सुरक्षा और खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यह आदेश सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों पर लागू होगा।

हरियाणा में भी स्कूल बंद भारी बारिश के कारण हरियाणा के पंचकुला, भिवानी, हिसार, सिरसा, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर और फतेहाबाद में 3 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे.

पुंज में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पंजाब में इन दिनों बाढ़ जैसे हालात हैं। सतलुज, व्यास और रावी नदियाँ उफान पर हैं और तबाही मचा रही हैं। सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 3 सितंबर तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

हिमाचल प्रदेश में स्कूल बंद। हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और भूस्खलन व बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। शिमला, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर और लाहौल-स्पीति जिलों में 3 सितंबर को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी तय की गई है।