भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को फिनलैंड की विदेश मंत्री एलीना वाल्तोनेन से टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच हुई इस चर्चा का केंद्र रहा यूक्रेन युद्ध और उसके वैश्विक प्रभाव. इस दौरान जयशंकर ने साफ कहा कि भारत को इस मामले में अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.
जयशंकर ने कहा कि भारत हमेशा से संवाद और कूटनीति का पक्षधर रहा है और यही हमारी प्राथमिकता भी रहेगी. उनके बयान को इस संदर्भ में अहम माना जा रहा है कि पश्चिमी देशों में अक्सर यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत पर सवाल उठाए जाते हैं, ख़ासकर रूस से ऊर्जा और व्यापार संबंधों को लेकर.