Home छत्तीसगढ़ RAIPUR ”CG: शराब दुकानों में अब ऑनलाइन पेमेंट से मिलेगी मदिरा, आबकारी मंत्री...

”CG: शराब दुकानों में अब ऑनलाइन पेमेंट से मिलेगी मदिरा, आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए निर्देश ..”

19
0

”CG: शराब दुकानों में अब ऑनलाइन पेमेंट से मिलेगी मदिरा, आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए निर्देश ..”

छत्तीसगढ़ में अब शराब खरीदने का तरीका बदलने वाला है। जल्द ही प्रदेश की सभी शराब दुकानों में कैशलेस व्यवस्था लागू की जाएगी। यानी अब ग्राहक सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट के जरिए ही शराब खरीद पाएंगे। यह निर्णय ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि शराब दुकानों में 100% ऑनलाइन पेमेंट सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी रखी जाए।

अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई: बैठक में मंत्री देवांगन ने साफ कहा कि अवैध मदिरा और मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकियों को और सतर्क किया जाएगा तथा विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इसके अलावा होटल, ढाबों और फार्महाउस में अवैध बिक्री व सेवन पर भी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

फार्महाउस पार्टियों पर भी शिकंजा: आबकारी मंत्री ने स्पष्ट कहा कि फार्महाउस में आयोजित शराब पार्टियों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही बार और क्लब की गतिविधियों पर नजर रखने तथा लाइसेंस व्यवस्था और मार्केटिंग कॉरपोरेशन की कार्यप्रणाली की समीक्षा भी की गई।

बैठक में विभागीय सचिव आर. शंगीता ने विभाग की गतिविधियों का प्रजेंटेशन दिया। इस दौरान विशेष सचिव देवेन्द्र कुमार भारद्वाज, अपर आयुक्त आशीष श्रीवास्तव सहित स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन और स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के अधिकारी मौजूद रहे।