”CG: फर्जी अंकसूची से आंगनबाड़ी में नौकरी, शंकरगढ़ में आठ आरोपी गिरफ्तार, फोटो कॉपी दुकान से हुआ था जालसाज़ी का खुलासा ”
जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र में आंगनबाड़ी केदो में फर्जी अंक सूची के आधार पर नौकरी किए जाने के मामले में पुलिस की टीम ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अब आरोपियों की बढ़कर संख्या आठ हो गई है। कक्षा आठवीं का फर्जी अंक सूची तैयार कर यह नौकरी पाई गई थी शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच टीम का गठन किया उसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए थे।
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई की एक प्राइवेट स्कूल से यह सभी फर्जी अंकसूची तैयार किए गए थे और यह डीपाडीह के पास संचालित हो रहा था। फर्जी तरीके से अंक सूची में नंबर बढ़ाकर उसे एक प्राइवेट फोटो कॉपी दुकान में प्रिंट किया गया था और फिर उसी के आधार पर नौकरी पाई गई थी।