Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: 90 युवकों से कंपनी में प्लेसमेंट के नाम पर ठगी, ट्रेनिंग...

CG: 90 युवकों से कंपनी में प्लेसमेंट के नाम पर ठगी, ट्रेनिंग के लिए रायपुर बुलाया और पैसे लेकर फरार, धोखाधड़ी का अहसास होने पर पुलिस में शिकायत..

10
0

CG: 90 युवकों से कंपनी में प्लेसमेंट के नाम पर ठगी, ट्रेनिंग के लिए रायपुर बुलाया और पैसे लेकर फरार, धोखाधड़ी का अहसास होने पर पुलिस में शिकायत..

रायपुर में उत्तर प्रदेश के 90 युवाओं से नौकरी और ट्रेनिंग का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग ने पुणे की कंपनी का एचआर बन आईटीआई में जॉब प्लेसमेंट का जाल बूना, 90 युवकों को ट्रेनिंग के नाम पर रायपुर बुलाया और सबसे 5-5 हजार रुपये लेकर गायब हो गया।

नौकरी दिलाने के नाम पर 90 युवकों से ठगी: राजधानी में नौकरी का सपना दिखाकर 90 युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुणे की फ्लैश इलेक्ट्रानिक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कथित कंपनी के एचआर शुभम ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए युवकों को 30 हजार रुपये महीने की नौकरी और रायपुर में ट्रेनिंग का झांसा दिया। इसके एवज में प्रत्येक युवक से 5-5 हजार रुपये जमा कराए और फिर फरार हो गया। मौदहापारा थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरे सभी युवकों ने बताया कि आरोपी शुभम ने ट्रेनिंग की व्यवस्था के नाम पर कुल 4.5 लाख रुपये वसूले। पैसे लेने के बाद वह बहाने से होटल से निकला और वापस नहीं लौटा। जब युवकों ने फोन मिलाया तो मोबाइल भी बंद मिला। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इसके बाद युवकों ने मोदहापारा थाने में शिकायत की है।