Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: स्वतंत्रता दिवस के दिन माओवादी स्मारक पर ध्वाजारोहण करने वाले युवक...

CG: स्वतंत्रता दिवस के दिन माओवादी स्मारक पर ध्वाजारोहण करने वाले युवक की हत्या, माओवादियों ने जनसुनवाई कर युवक पर देश प्रेम का आरोप ..

10
0

CG: स्वतंत्रता दिवस के दिन माओवादी स्मारक पर ध्वाजारोहण करने वाले युवक की हत्या, माओवादियों ने जनसुनवाई कर युवक पर देश प्रेम का आरोप ..

कांकेर जिले के माओवाद प्रभावित इलाके में स्वतंत्रता दिवस के दिन माओवादी स्मारक पर ध्वाजारोहण करने वाले युवक की माओवादियों ने बर्बरता से हत्या कर दी है। माओवादियों ने जनसुनवाई कर युवक पर देश प्रेम का आरोप लगाया और उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं।

ध्वजारोहण करने वाले युवक की बर्बरता से हत्या: माओवादियों ने जन अदालत लगा कर युवक की हत्या की, 15 अगस्त को माओवादी स्मारक पर ध्वजारोहण किया था, ग्रामीणों और सरपंचों पर भी मुखबिरी का आरोप लगाया.

कांकेर। छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिनागुंडा में माओवादियों द्वारा बनाए गए स्मारक 15 अगस्त को तिरंगा फहराने वाले एक युवक मनेश नरेटी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के दिन मनेश नरेटी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक ऐसे माओवादी स्मारक पर भारतीय ध्वज फहराया, जिसे वे अपने मृत साथियों के सम्मान में शहीद स्मारक कहते हैं। यह स्मारक माओवादियों के लिए एक पवित्र स्थल के समान है और वे इस पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते। मनेश का यह कदम माओवादियों को इतना ना गवार गुजरा कि उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया।