CG: प्रदेश में पहली बार पुलिस कमिश्नरी प्रणाली की घोषणा, राजधानी रायपुर को पुलिस कमिश्नरेट बनाया जाएगा, कमिश्नर की पद को लेकर चर्चाएं जारी ..
मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश में पहली बार पुलिस कमिश्नरी प्रणाली की घोषणा की है। राजधानी रायपुर को पुलिस कमिश्नरेट बनाया जाएगा। रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर की पद को लेकर चर्चाएं जारी हैं। इस पद के लिए विभाग के 4 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।
राजधानी रायपुर को जल्द ही मिलेगा पहला पुलिस कमिश्नर, पहले पुलिस कमिश्नर की दौर में सबसे आगे हैं 4 IPS अधिकारी, सुंदरराज पी, राहुल भगत, अमरेश मिश्रा, अजय यादव का नाम आगे.
रायपुर: रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा के साथ ही अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि पहला पुलिस कमिश्नर कौन होगा। पुलिस मुख्यालय में इसे लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस पद की दौड़ में चार वरिष्ठ आइपीएस के नाम चल रहे हैं। इनमें पहले नंबर पर बस्तर रेंज के आइजी सुंदरराज पी, दूसरे नंबर पर मुख्यमंत्री साय के सचिव राहुल भगत, तीसरे नंबर पर रायपुर रेंज के आइजी अमरेश मिश्रा और चौथे नंबर पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अजय यादव के नाम चर्चा में है। यादव पहले भी रायपुर में एसएसपी रह चुके हैं। सुंदरराज पी. 2003 बैच और अजय यादव 2004 बैच के आइपीएस हैं, जबकि राहुल भगत और अमरेश मिश्रा 2005 बैच के आइपीएस हैं।