CG: जिला प्रशासन व कृषि विभाग की ओर से प्रोजेक्ट नैनो के अंतर्गत जिले में नैनो उर्वरकों और ड्रोन का उपयोग कृषि क्षेत्र में किया जा रहा है ..
नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के उपयोग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन व कृषि विभाग की ओर से प्रोजेक्ट नैनो के अंतर्गत जिले में नैनो उर्वरकों और ड्रोन का उपयोग कृषि क्षेत्र में किया जा रहा है।
जिला कृषि अधिकारी सतीष अवस्थी ने बताया कि जिले में ड्रोन का ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। कृषि समय के अनुसार किया जाने वाला कार्य है। समय पर श्रमिकों के नहीं मिलने के कारण कृषि कार्य जैसे उर्वरकों और पौध संरक्षण रसायनों के इस्तेमाल में आने वाली समस्याओं का विकल्प ड्रोन ही है। इसलिए कृषि के क्षेत्र में इसका उपयोग बढ़ाया जा रहा है, वर्तमान में जिले में 3 ड्रोन है जिसे अब बढ़ाया जाएगा। इसके बाद अभियान चलाकर ज्यादा कृषकों को इसका लाभ दिया जाएगा।
नैनो के उपयोग से जड़ मजबूत
नैनो यूरिया और डीएपी का पर्याप्त भंडारण