कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित मलाजकुडूम जलप्रपात में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक युवक की पैर फिसलने के कारण ऊंचाई से गिरने के चलते मौत हो गई। इस घटना के बाद जलप्रपात और आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गई। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक के परिजन भी सूचना मिलने के बाद कांकेर पहुंच चुके हैं।
ऊंचाई से गिरा युवक: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मलाजकुडूम जलप्रपात का है। शनिवार को रायपुर से घूमने आए युवक मलांजकुड़ुम जलप्रपात में नहा रहे थे। इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वो ऊंचाई से नीचे गिर गया। युवक के गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए: शनिवार की शाम को अंधेरा होने कारण युवक का रेस्क्यू नहीं हो पाया था। वहीं रविवार सुबह होते ही बचाव दल ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया और युवक का शव बरामद किया। मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।