- विधानसभा अध्यक्ष ने भव्य तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी –
- भूतपूर्व सैनिक एवं बड़ी संख्या में नगरवासियों ने निकाली तिरंगा यात्रा ..
राजनांदगांव 15 अगस्त 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजाद चौक मोतीपुर में भव्य तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर उल्लास और खुशी के साथ आजादी के उत्सव को मनाने के लिए बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक और नगरवासियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। देशभक्ति की भावना को नागरिकों तक पहुंचाने और स्वच्छता के प्रति जनचेतना को सशक्त बनाने के लिए भारत माता की जयकारे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सचिन बघेल, समाजसेवी श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री सौरभ कोठारी, श्री भावेश बैद, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित थे।