भारत देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जनप्रतिनिधियों ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली.
विजय शर्मा ने भिलाई में फहराया तिरंगा : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भिलाई स्थित फर्स्ट बटालियन परिसर में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर जवानों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया. जिसने सभी का मन मोह लिया.
जांजगीर चांपा में टंकराम वर्मा ने किया ध्वजारोहण : वहीं जांजगीर चांपा में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने ध्वजारोहण किया.इसके बाद मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा के साथ कलेक्टर जन्मेजय महोबे, एसपी विजय पाण्डेय ने परेड की सलामी ली.
धरमलाल कौशिक ने किया ध्वजारोहण
गौरेला पेंड्रा मरवाही में धरमलाल कौशिक ने फहराया तिरंगा : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गुरुकुल खेल परिसर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान कलेक्टर लीना कमलेश मंडाबी और पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत मौजूद रहे.
सरगुजा में रामविचार नेताम ने ली सलामी : सरगुजा में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने ध्वजारोहण किया. समारोह के मुख्य अतिथि राम विचार नेताम ने सफेद कबूतर उड़ाकर आजादी के जश्न की शुरुआत की. स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस जवानों, एनसीसी और स्काउट गाइड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट और हर्ष फायर किया., इस दौरान मुख्य अतिथि ने जिप्सी से परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली.
मंत्री केदार कश्यप ने उड़ाए कबूतर