Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: हेमंत पाणिग्रही को मिली छत्तीसगढ़ बीजेपी मीडिया संयोजक की कमान ..

CG: हेमंत पाणिग्रही को मिली छत्तीसगढ़ बीजेपी मीडिया संयोजक की कमान ..

9
0

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। कुल  47 नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसी क्रम में हेमंत पाणिग्रही को छत्तीसगढ़ भाजपा का मीडिया संयोजक बनाया गया है। छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पाणिग्रही अब छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया संयोजक की कमान संभालेंगे। पत्रकारिता, बीजेपी संगठन में दो दशकों का अनुभव रखने वाले पाणिग्रही अब पार्टी की आवाज को देश-प्रदेश में रखेंगे।

पाणिग्रही का राजनीतिक सफर; वर्ष 1993 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हेमंत छात्र हित में लगातार सक्रिय रहे। साल 1997 में वे कांकेर के जिला संयोजक बनाये गये। साल 1998 में विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से पत्रकारिता में स्नातक (2003) और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर से स्नातकोत्तर (2005) की शिक्षा ली। इसके बाद मीडिया क्षेत्र में सेवायें दी। वर्ष 2009 में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान से दृश्य-आख्यान और मीडिया प्रोडक्शन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। 2010 में राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय में फिल्म संरक्षण, आर्काइविंग और दृश्य-इतिहास की बारकियां सीखी। पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए उन्हें चंदूलाल चंद्राकर राज्य अलंकरण और लाड़ली मीडिया सम्मान से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2014 में हेमंत पाणिग्रही ने रक्षा पत्रकारिता का प्रशिक्षण लिया।
  • भारतीय जनसंचार संस्थान से मीडिया नैतिकता और न्यूजरूम प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण लिया।
  • 2016 में भाजपा के प्रदेश मीडिया विभाग में सदस्य के रूप में जुड़कर मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी निभाई। भाजपा की क्रिएटिव टीम, चुनाव मीडिया प्रबंधन टीम और नगरीय निकाय चुनाव घोषणापत्र समिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्तमान में वो दीपकमल के प्रबंध संपादक के रूप में संपादकीय नेतृत्व संभाल रहे हैं।