धमतरी मर्डर कांड से विचलित; प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बढ़ती नशाखोरी, धमतरी की तीन रायपुर डिलवरी ब्वॉय की हत्या विचलित करने वाली है। पुलिस का, कानून का इतना भी खौफ नहीं बचा है हत्या करने के बाद हत्यारे विक्ट्री साइन बना कर फोटो ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे। यह सब सरकार की नाकामी, पुलिस की ढिलाई की वजह से हो रहा है। चंद रुपयों के लिए छत्तीसगढ़ की जवानी को नशे में धकेल रही सरकार। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं जल, जंगल, जमीन, खनिज सब तो बेच रहे नशा बिकवाना तो बंद करवाए, राज्य की युवा पीढ़ी को बचा लीजिए।
एग्री स्टेक पोर्टल किसानों के लिए सर दर्द बना; प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष समर्थन मूल्य में धान बेचने के लिए किसानों का एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य कर दिया है। पोर्टल खुल नहीं रहा, किसान परेशान है, पंजीयन हो नहीं पा रहा। सरकार सभी किसानों का पूरा धान नहीं खरीदना चाहती। इसलिए यह सब कठिनाई पैदा की जा रही ताकि पंजीयन नहीं हो। हमारी मांग है धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की पुरानी प्रक्रिया ही अपनाई जाए ताकि सभी किसान आसानी से पंजीयन करवा सके। हाईकोर्ट ने बिगड़ी स्वास्थ्य सुविधा पर सरकार को दिखाया आईना बैज ने कहा कि बिलासपुर हाइकोर्ट ने प्रदेश की बिगड़ चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से जवाब मांगा है। यह सरकार के लिए शर्मनाक है। यही राज्य के बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का आईना है। राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हो चुकी है। सरकारी अस्पतालों में दवाओं और डाक्टरों दोनों का अभाव है। स्वास्थ्य मंत्री शराब दुकान का निरीक्षण करने तो जाते है लेकिन उन्हें अस्पतालों में जाने की फुर्सत नहीं है।