Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON राजनांदगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का किया...

राजनांदगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश ..

23
0

राजनांदगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश ..

  • मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफतार।
  • सायबर सेल, थाना बसंतपुर एवं पुलिस चौकी सुकुलदैहान की संयुक्त कार्यवाही।
  • आरोपियों द्वारा राजनांदगांव जिला एवं सरहदी जिलों के मार्केट में रेकी करने के बाद देते थे घटना को अंजाम।
  • आरोपियों के कब्जे से दुपहिया वाहन 09 नग एक्टिवा एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग जूपिटर जप्त।
  • जप्त दोपहिया वाहन कीमती 5,40,000/- रूपये बरामद।

मोटरसायल चोरी करने वालों एवं संलिप्त के विरूद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

आरोपीः-

01. गोपाल वर्मा पिता भानुप्रताप वर्मा उम्र 20 वर्ष पता विचारपुर, थाना ठेलकाडीह, जिला खैरागढ़ वर्तमान पता पूनम कालोनी शिव मंदिर के पास ममता नगर, कुशवाहा सदन थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव (छ०ग०)

02. साकार सिंह बैंस पिता अजय सिंह बैंस उम्र 21 वर्ष पता आदर्श स्कूल चिखली के पास, चौकी चिखली राजनांदगांव (छ०ग०)

प्रार्थी संतु राम देवांगन पिता अशोक देवांगन, निवासी ग्राम सुकुलदैहान, पुलिस चौकी सुकुलदैहान की 01 नग एक्टिवा दोपहिया वाहन कमांक सीजी 08 एएक्स 9072 नेवी ब्लू रंग की मोटर सायकल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 01.07.2025 के दोपहर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम सुकुलदैहान के कारगिल चौक सतनाम बुनकर के सामने से चोरी कर ले गया है।

प्रार्थी की लिखित सूचना पर पुलिस चौकी सुकुलदैहान, थाना लालबाग में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में सायबर सेल राजनांदगांव, थाना बसंतपुर एवं पुलिस चौकी सुकुलदैहान की संयुक्त टीम गठित की गई।

अज्ञात चोर की पतासाजी के दौरान सायबर सेल राजनांदगांव थाना बसंतपुर एवं पुलिस चौकी सुकुलदैहान की संयुक्त टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी सकार सिंह निवासी चिखली के द्वारा चोरी किये गये एक्टिवा वाहन को प्रयोग कर रहा है जिस पर आज दिनांक 13.08.2025 को सायबर सेल व पुलिस चौकी सुकुलदैहान की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी सकार सिंह को चिखली से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा प्रार्थी की एक्टिवा दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 08 एएक्स 9072 नेवी ब्लू रंग की मोटर सायकल को अपने अन्य साथी गोपाल वर्मा के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 01 नग एक्टिवा दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 08 एएक्स 9072 नेवी ब्लू रंग की मोटर सायकल को विधिवत जप्त किया गया। इसके अलावा आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी गोपाल वर्मा निवासी ठेलकाडीह, हाल पता ममता नगर राजनांदगांव के साथ मिलकर राजनांदगांव जिले के थाना डोंगरगांव, बसंतपुर, लालबाग एवं सरहदी जिले बालोद एवं दुर्ग क्षेत्र से भी अन्य मोटरसायकल की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपियों के द्वारा चोरी करने के बाद छिपाकर रखे हुये गये अन्य 08 नग वाहनों को भी आज दिनांक 13.08.2025 को विधिवत जप्त किया गया। इसके अलावा चोरी की गई अन्य शेष वाहनों की पतासाजी की जा रही है।

अरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त जुपिटर वाहन क्रमांक सीजी 08 एएम 6846 को भी विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों से जप्त सभी 09 नग एक्टिवा वाहनों के विरूद्ध राजनांदगांव जिले के थाना लालबाग, डोंगरगांव, बसंतपुर में एवं बालोद व दुर्ग जिले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज है।

आरापियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पायेजाने पर आज दिनांक 13.08.2025 को आरोपी गोपाल वर्मा एवं साकार सिंह को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायलय राजनांदगांव पेश किया जा रहा है। प्रकरण की विवेचना जारी है संलिप्त अन्य लोगों की पतासाजी की जा रही है।

जप्त मोटर सायकल की सूचीः-

(01) एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी-08-एजेड-7842

चेचिस नंबर NME4JK156CRG42530SN, इंजन नं०

(02) एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी -08-बीडी-3199

इंजन नं0 JK15EW4301419, चेचिस नं0 ME4JK155KRW301383

(03) एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 08 ऐएक्स 9072

इंजन नं0 JK15EW50350243, चेचिस नं0 ME4JK156KPW330363

(04) एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 24 वी 5568

– इंजन नं० JK15EW7024178, चेचिस नं0 ME4JK158GRW024038

(05) एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 सीएम 3437

– इंजन नं० JK15E05050G294, चेचिस नं0 ME4JK156DPD050312

(06) एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 सीपी 4962

इंजन नं0 JK15EG52883455, चेचिस नं0 ME4JK156KPG0287967

(07) एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 एआर 0767

– इंजन नं० JF50E80825732, चेचिस नं0 ME4JF501CE8826809

(08) एक्टिवा वाहन कमांक सीजी 24 पी 4982

– इंजन नं0 JF91ED1611044 चेचिस नं0 ME4JF914BLD010991

(09) एक्टिवा वाहन क्रमांक एमएच 40 ऐवी 8010

इंजन नं० JF50E82335804, चेचिस नं0 ME4JF504LF8336121