Home छत्तीसगढ़ RAIPUR ”CG: रायपुर के डीडी नगर में पिज्जा डिलीवरी करने गए युवक की...

”CG: रायपुर के डीडी नगर में पिज्जा डिलीवरी करने गए युवक की चाकू मारकर हत्या ..”

4
0

रायपुर: रायपुर से एक ऐसी खबर आई है जिसे पढ़कर आपका दिल दहल जाएगा. डीडी नगर इलाके में पिज्जा डिलीवरी करने गए एक मासूम युवक की सिर्फ पैसों के लिए बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक का नाम हेमंत कोठरी है, जो रायपुर का ही रहने वाला था.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने की नाकाबंदी घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस हरकत में आ गई. इलाके में नाकेबंदी कर आरोपी पप्पू यादव को कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस के मुताबिक, पप्पू पहले भी कई बार मारपीट और लूटपाट के मामलों में जेल जा चुका है, इस बार उसने हद पार कर दी और एक मेहनती युवक की जान ले ली, हेमंत के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है उनके मुताबिक, हेमंत घर का इकलौता बेटा था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी. दोस्तों और सहकर्मियों का कहना है कि वह हमेशा हंसमुख और मददगार स्वभाव का था यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि इस बात का कड़वा सबूत है कि शहर में लूट और हिंसा किस हद तक बढ़ चुकी है, एक मेहनती डिलीवरी बॉय, जो सिर्फ अपने काम पर निकला था, उसे बेरहमी से मार दिया गया, अब पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है, लेकिन हेमंत की मौत ने रायपुर के लोगों को गुस्से और दुख में डाल दिया है, लोग सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील कर रहे हैं, ताकि आगे किसी मेहनतकश की जान यूं बेवजह न जाए.