मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज मनेन्द्रगढ़ में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा भगत सिंह तिराहे से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होते हुए जयस्तम्भ तक पहुँची। जहां यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा सभी के लिए स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक है। 15 अगस्त के पहले पूरे देश में यह यात्रा निकाली जाएगी। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गौधाम को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि भूपेश बघेल बता दें बीस हजार गौठान में किंतने मवेशियों को रखे थे। हम गौधाम में मवेशियों को रखकर सेवा करेंगे। बड़ी संख्या में गौधाम बनेंगे जो उपयोगी होंगे।
भूपेश बघेल के आरोपों पर जवाब
वहीं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गौधाम को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि भूपेश बघेल बता दें बीस हजार गौठान में किंतने मवेशियों को रखे थे। हम गौधाम में मवेशियों को रखकर सेवा करेंगे। बड़ी संख्या में गौधाम बनेंगे जो उपयोगी होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस को बताकर कुछ नहीं करती, हम काम करने पर भरोसा करते है। झूठा प्रचार नहीं करते। कांग्रेस सरकार ने केवल वाहवाही लूटी, पांच साल में करोड़ों का गोबर घोटाला किये।