Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: प्रदेश के इन जिलों में अगले 5 दिनों तक होगी भारी...

CG: प्रदेश के इन जिलों में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ..

7
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लोगों को उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उमस और गर्मी झेल रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक खुशखबरी दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में बारिश की गतिविधि बनी रहेगी। वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 30 डिग्री के ऊपर रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश में ह्यूमिडिटी की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी होगी। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश हो सकती है। ऐसे में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से छुटकारा मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के कई जिलों में रुक-रूककर बारिश होगी।