CG : राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में बारिश और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी…
एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग (IMD) रायपुर ने राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में आगामी 8 और 9 अगस्त को बारिश और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इस दौरान राज्य के सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जना, आकाशीय बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) चलने की संभावना जताई गई है। “मौसम विभाग की चेतावनी IMD रायपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक मौसम परिवर्तन हो सकता है। विशेष रूप से दो दिन8 और 9 अगस्त को आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। इन जिलों में रहें सतर्क सरगुजा रायपुर बिलासपुर बस्तर दुर्ग इन संभागों के ग्रामीण और शहरी इलाकों में फसलों को नुकसान बिजली आपूर्ति में बाधा और आवागमन पर असर पड़ सकता है। किसानों के लिए सलाह मौसम विभाग ने किसानों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है। खेतों में खड़ी फसल को तेज हवा और बारिश से बचाने के उपाय करें। साथ ही बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए खुले मैदानों में कार्य करते समय सावधानी बरतें।