Home देश दृश्‍यम’ स्‍टाइल में पति का मर्डर कर शव टाइल्स के नीचे छिपाने...

दृश्‍यम’ स्‍टाइल में पति का मर्डर कर शव टाइल्स के नीचे छिपाने वाली पत्नी पकड़ी गई, प्रेमी भी गिरफ्तार

5
0

मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा में एक महिला पर प्रेमी संग मिलकर फिल्‍म ‘दृश्‍यम’ के स्‍टाइल में अपने पति का मर्डर करने (Nalasopara Murder) का आरोप लगा था. आरोप के मुताबिक, उसने घर में पति के शव को गाड़कर ऊपर से टाइल्‍स बिछा दी थीं और खुद प्रेमी संग फरार हो गई थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी कोमल देवी और उसके प्रेमी मोनू को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया. हत्या के बाद से दोनों फरार चल रहे थे.

पति का मर्डर करने वाली पत्नी गिरफ्तार
पकड़े गए दोनों आरोपियों को बुधवार को वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा. मृतक विजय के छोटे भाई अखिलेश ने दावा किया है कि कोमल देवी विजय का बच्चा भी अपने साथ ले गई थी. उसी बच्चे ने उसे बताया कि उसकी मां अपने प्रेमी मोनू संग पहले कलम बीच गई थी. वहां पर वह एक दिन रही इसके बाद वे पुणे के लिए निकल गए. दावा यह भी किया गया है पुणे में मोनू और कोमल एक किराये के घर में रह रहे थे.

पति की हत्या कर टाइल्स के नीचे दफनाया
बता दें कि मंबई से सटे नालासोपारा पूर्व के गडगापाड़ा इलाके में रहे वाले विजय चव्हाण पिछले 17 दिन पहले लापता हो गए थे. विजय के दोनों भाई उन्‍हें ढूंढने में जुटे हुए थे. चार दिन पहले विजय की पत्नी कोमल चव्हाण भी लापता हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाला मोनू शर्मा भी लापता था. इस बीच खुलासा हुआ कि कोमल और मोनू के बीच प्रेम संबंध थे.