Home छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने आंदोलन...

भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने आंदोलन का किया ऐलान, 22 को करेगी आर्थिक नाकेबंदी

3
0

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ED द्वारा गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इस बीच शनिवार, 19 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें चैतन्य की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने आंदोलन का ऐलान किया है. कांग्रेस 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ के पांच संभागों में आर्थिक नाकेबंदी करेगी.

ED और केंद्र सरकार के खिलाफ 22 जुलाई को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
मंगलवार, 22 जुलाई को कांग्रेस प्रदेश के 5 संभागों में ईडी (ED)और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. साथ ही आर्थिक नाकेबंदी भी करेगी. इस बैठक में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर चर्चा हुई. इसके बाद आंदोलन का रूपरेखा तैयार की गई. वहीं बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने की.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत कई नेता शामिल हुए.

पांच दिनों के लिए ईडी कस्टडी में चैतन्य बघेल
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची और छापेमारी की. इसके बाद ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया. चैतन्य बघेल को पांच दिनों के लिए ईडी कस्टडी में हैं.