Home देश अमेरिका ने TRF को किया बैन तो भारत हुआ खुश, जयशंकर- बहुत...

अमेरिका ने TRF को किया बैन तो भारत हुआ खुश, जयशंकर- बहुत खूब

5
0
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को एक और चोट मिली है. पाकिस्तान के समर्थन वाले टीआरएफ को अमेरिका ने बैन कर दिया है. अमेरिका ने लश्कर के मुखौटा संगठन टीआरएफ यानी द रेजिस्टेंस फ्रंट को आतंकवादी संगठन घोषित किया है. अमेरिका के इस फैसले से भारत की कूटनीतिक जीत हुई है. भारत ने पहले ही कहा था कि पहलगाम अटैक पाकिस्तान के इशारों पर हुआ है. अमेरिका के इस एक्शन से भारत गदगद है. अमेरिका में भारतीय दूतावास से लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पोस्ट कर खुशी जाहिर की और अमेरिकी विदेश मंत्री को खूब सराहा.
सबसे पहले जानते हैं कि एस जयशंकर ने अमेरिका के इस फैसले पर क्या कहा? TRF पर प्रतिबंध को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘यह फैसला भारत-अमेरिका के आतंकवाद विरोधी सहयोग की एक सशक्त पुष्टि है. अमेरिकी विदेश मंत्री और अमेरिकी विदेश विभाग का आभार जिन्होंने TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट)- जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक मुखौटा संगठन है- को विदेशी आतंकी संगठन (FTO) और वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित किया. TRF ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस. ऑपरेशन सिंदूर.’
भारतीय दूतावास ने क्या कहा?
अमेरिकी फैसले पर भारतीय दूतावास ने कहा कि TRF पर प्रतिबंध भारत और अमेरिका के मजबूत आतंकवाद विरोधी सहयोग का उदाहरण है. हम अमेरिकी विदेश विभाग का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन (FTO) और वैश्विक आतंकवादी (SDGT) के रूप में सूचीबद्ध किया. टीआरएफ 22 अप्रैल को पहलगाम में नागरिकों पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले चुका है.
अमेरिका ने अपने बयान में क्या कहा?
अमेरिकी विदेश विभाग के बयान के मुताबिक, ‘आज विदेश विभाग ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकवादी संगठन (फॉरेन टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन ) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (स्पेशल डेजिग्नेटेड ग्लोबल टेररिस्ट) के रूप में नामित किया है. टीआरएफ, लश्कर-ए-तैयबा का एक फ्रंट और मुखौटा संगठन है. उसने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी. उसमें 26 नागरिक मारे गए थे. यह 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर सबसे घातक हमला था, जिसे लश्कर ने अंजाम दिया था. टीआरएफ ने भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों की भी जिम्मेदारी ली है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here