Home देश तारों को छूकर लौटे शुभांशु शुक्ला, एक शिकन तक न दिखी, परिवार...

तारों को छूकर लौटे शुभांशु शुक्ला, एक शिकन तक न दिखी, परिवार से मिलते ही छलके आंसू

4
0
भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की 20 दिन बाद सुरक्षित धरती पर वापसी पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बन गई. शुभांशु जैसे ही स्पेस मिशन से लौटे, उनके माता-पिता की आंखें खुशी से नम हो गईं. पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, ‘हमारा बच्चा उस जगह से लौटा है जहां सिर्फ ऊपरवाले की ताकत चलती है.’ शुभांशु की मां भी बेहद भावुक नजर आईं. उन्होंने कहा, ‘अब बस उससे गले मिलने का इंतजार है.’ बुधवार को शुक्ला अमेरिका में ही अपने परिवार से मिले. जो बंदा अंतरिक्ष में तारों को छूकर लौटा और उसके माथे पर एक शिकन तक न दिखी, वो पत्नी को गले लगाकर और बच्चे को गोद में उठाकर भावुक हो गया.शुभांशु फिलहाल आइसोलेशन में हैं. शुभांशु की पत्नी का नाम डॉक्टर कामना शुक्ला है. वह पेशे से एक डेंटिस्ट हैं. कामना स्कूल के समय से शुंभाशु की दोस्त हैं. उसी दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा. दोनों की शादी फैमिली की सहमति से हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कामना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे और शुभांशु कक्षा 3 से साथ पढ़े. कामना के अनुसार, शुभांशु बड़े शर्मीले हैं. ज्यादा बातचीत नहीं करते, शांत रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here