ग्वालियर में हिट एंड रन का एक रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सड़क दुर्घटना में घायल एक अधेड़ को 20 सेकेंड में तीन ट्रकों कुचल दिया, जिससे उसने दम तोड़ दिया. एक ट्रक ने टक्कर मारकर घायल किया और फिर सड़क पर तड़प रहे अधेड़ के ऊपर पीछे आ रहीं दो और ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गए.
मृतक हिट एंड रन का शिकार होकर अधमरी हालत में सड़क पर घायल पड़ा था और सड़क से गुजरे दो और ट्रक उसे कुचलकर निकल गए. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. हृदय विदारक बात यह थी कि घटना वाले दिन मृतक की बेटी की सगाई थी.
ट्रक चालकों की अमानवीयता का वीभत्स सीसीटीवी वीडियो आया सामने
गौरतलब है सड़क पर घायल पड़े अधेड़ पर ट्रक चालकों के अमानवीय हरकत का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक के बाद एक तीन ट्रक अधेड़ को कुचलकर आगे निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो इतना हृदय विदारक है कि किसी भी सामान्य इंसान को विचलित कर देगा.
ट्रक की टक्कर से घायल हुए अधेड़ को कुचलते हुए गुजर गए और दो ट्रक
रिपोर्ट के मुताबिक हादसा ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के एबी रोड पर लक्ष्मीगंज पुलिया पर हुआ. बताया जाता है बीती रात मृतक देवेंद्र जाटव होटल से सब्जी लेने जा रहे थे, इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गया, लेकिन इस बीच वहां से गुजर रहे दो और ट्रक उन्हें कुचलते हुए गुजर गए.
मृतक देवेंद्र जाटव की दो बेटियां और एक बेटा है. मंगलवार को उसकी बड़ी बेटी की सगाई थी, लेकिन वह ट्रक चालकों की अमानवीयता का शिकार हो गया. कलर पट्टी का ठेका लेकर काम करने वाले देवेंद्र की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है. उसकी मौत से परिवार अवाक है.
मृतक की देह पर गुजरे तीन ट्रक, सड़क से चिपक गए थे उसके दोनों पैर
बताया जाता है सड़क पर ट्रक की टक्कर से घायल होकर गिरे मृतक देवेंद्र की जान बच सकती थी, लेकिन घायल अवस्था में देवेंद्र उठता इससे पहले वहां से एक के बाद एक गुजर रहे तेज रफ्तार दो ट्रकों ने उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. मृतक के दोनों पैर सड़क से चिपक गए थे. इलाज के लिए अधेड़ को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
वीडियो में दिखा कैसे एक के बाद एक 3 ट्रक मृतक के ऊपर से गुजरे थे
सीएसपी मनीष यादव ने बताया कि घटनास्थल के पास एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में पूरा हादसा रिकॉर्ड हुआ है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक के बाद एक तीन ट्रक देवेंद्र के ऊपर से गुजरते हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे में शामिल ट्रकों की पहचान की जा रही है. फिलहाल जांच के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.