भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज में आज का दिन बेहद अहम है. लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को 135 रन की जरूरत है और इंग्लैंड को चाहिए भारत के 6 विकेट. मैच किसकी तरफ जाएगा कुछ भी कहना मुश्किल है. सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खड़ी दोनों ही टीम यहां जीत हासिल कर बढ़त बनाना चाहेगी. चौथे दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत ने 4 विकेट पर 58 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने 193 रन का लक्ष्य रखा है.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में आज क्या होगा बताना मुश्किल है. 387 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 192 रन पर सिमट गई. भारत ने पहली पारी में 387 रन ही बनाए थे. दूसरी पारी में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट निकालकर मैच का रुख मोड़ दिया. उन्होंने कहा कि लंच के बाद पांचवें दिन भारत जीत हासिल करने का इरादा रखता है. वहीं इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा उनकी टीम ने कम रन बनाए हैं लेकिन मैच जीतने की स्थिति में है.
कौन जीतेगा तीसरा टेस्ट?
जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल 58 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. स्टंप्स के समय केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि बेन स्टोक्स ने दिन की आखिरी गेंद पर नाइट-वॉचमैन आकाश दीप को आउट किया. भारत ने ओपनर यशस्वी जायसवाल (0), करुण नायर (14), और कप्तान शुभमन गिल (6) को सस्ते में खो दिया, और अंतिम दिन में 135 रनों से पीछे है. भारत जीत के करीब नजर आ रहा है लेकिन उसके लिए शुरुआती सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों से बचना आसान नहीं होगा. सीरीज में जीत हासिल करने का मौका दोनों टीम के पास है.
इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 62.1 ओवर में 192 रन पर ऑल आउट हो गया. स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज (2/31) और जसप्रीत बुमराह (2/38) ने दो-दो विकेट लिए. आकाश दीप ने भी एक विकेट लिया. तीसरे सेशन में 175/6 पर खेल शुरू करते हुए, इंग्लैंड ने अपने आखिरी चार विकेट सिर्फ 17 रन पर खो दिए. वॉशिंगटन ने टी ब्रेक के बाद स्टोक्स (33) को आउट किया और आखिरी खिलाड़ी शोएब बशीर (2) को भी पवेलियन भेजा. बुमराह ने क्रिस वोक्स (10) और ब्राइडन कार्स (1) के विकेट लिए.