Home देश वोटर लिस्‍ट रिवीजन में बड़ा खुलासा, वोटर लिस्‍ट में नेपाल, बांग्लादेश और...

वोटर लिस्‍ट रिवीजन में बड़ा खुलासा, वोटर लिस्‍ट में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोगों के नाम

4
0

बिहार से वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि आयोग ने अपने सर्वे के दौरान ऐसे लोगों की पहचान की है जो रहने वाले तो म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल के हैं और रह बिहार में रहे हैं. आयोग से जुड़े सूत्रों के अनुसार सर्वे में पता चला है कि इन लोगों ने आधार कार्ड , डोमिसाइल सर्टिफिकेट और राशन कार्ड जैसी सभी तरह के पहचान पत्र बनवाए हुए हैं. चुनाव आयोग से सूत्रों का कहना है कि 1 अगस्त से 30 अगस्त के बीच ऐसे सभी लोगों की पड़ताल की जाएगी और अगर जांच में ये सही पाया गया तो उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाएगा.