Home छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार के अमेरा में केंद्रीय विद्यालय का होगा निर्माण, 13 एकड़...

बलौदा बाजार के अमेरा में केंद्रीय विद्यालय का होगा निर्माण, 13 एकड़ जमीन चिन्हित

9
0

बलौदा बाजार जिले में लंबे समय से लंबित केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) की स्थापना को लेकर अब ठोस कदम उठाए गए हैं. विद्यालय के लिए अमेरा गांव में 13 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है. वहीं केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की टीम ने हाल ही में प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें कुछ बिंदुओं पर आपत्तियां भी दर्ज की गईं, जिसमें भूमि पर कब्जाधारियों के अतिक्रमण कर खेत बनाना भी शामिल है. इसके जवाब में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर दीपक सोनी ने संचालन को लेकर आवश्यक वचन पत्र सौंपा है.

बलौदा बाजार में केंद्रीय विद्यालय स्थापना की दिशा में बड़ी पहल
दरअसल, पहले केंद्रीय विद्यालय के लिए भाटापारा के नजदीक ग्राम खम्हरिया में भूमि चयनित की गई थी, लेकिन वहां से जिले के अन्य हिस्सों का संपर्क सहज नहीं था. इसी को ध्यान में रखते हुए नए जगह की तलाश की गई और अमेरा में उपयुक्त भूमि मिलने पर उसे चिन्हांकित कर केंद्रीय विद्यालय संगठित को प्रस्तावित कर दिया गया. साथ ही प्रपोजल के बाद इसे अलॉट कर दिया गया.

केंद्रीय विद्यालय के लिए भाटापारा में जमीन चिन्हित
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि विद्यालय का प्रारंभिक संचालन कक्षा पांचवीं तक के लिए किया जाएगा. इसके लिए अस्थायी तौर पर सकरी स्थित लाइवलीहुड कॉलेज के खाली पड़े गर्ल्स हॉस्टल भवन का चयन किया गया है. भवन में बच्चों की सुरक्षा और बुनियादी सुविधाएं हैं साथ ही आवश्यक मूलभूत सुविधाओं बिजली, जल, शौचालय, बैठक व्यवस्था के लिए टेबल-कुर्सी के इंतजाम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जिले में विद्यालय की शुरुआत बहुत जल्द होगी, जिससे जिले के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण केंद्रीय शिक्षा का लाभ मिलेगा और वर्षों से लंबित मांग पूरी होगी.