Home देश दो खौफनाक हादसे, उत्तराखंड में अलकनंदा में समाई बस, इटावा में बस...

दो खौफनाक हादसे, उत्तराखंड में अलकनंदा में समाई बस, इटावा में बस के परखच्चे उड़े

7
0

देश में आज दो सुबह अलग-अलग स्थानों पर दो भीषण बस दुर्घटनाएं हुई है. जिनमें से एक उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हुई. जहां यात्रियों को बद्रीनाथ ले जा रही एक भरी बस उफनती नदी अलकनंदा में जा गिरी, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 8 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि 10 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस हादसे भीषण हादसे का शिकार हुई, इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए.

बद्रीनाथ जा रही बस अलकनंदा नदी में गिरी, 10 लापता
उत्तराखंड में ऋषिकेश से बद्रीनाथ जा रही एक यात्री बस अचानक पहाड़ी पर चढ़ते समय घोलतीर के पास फिसलकर उफनती अलकनंदा नदी में जा गिरी. बस में 20 यात्री सवार थे. अब तक की जानकारी के अनुसार 2 व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं 10 लोग लापता है जबकि 8 यात्रियों को बचा लिया गया. हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. भारी बारिश के चलते सड़क फिसलन भरी थी. SDRF, NDRF और पुलिस टीमों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल हुए. स्थानीय प्रशासन ने अफवाहों से बचने की अपील करते हुए कहा है कि बस अभी भी आंशिक रूप से नदी में डूबी है, जिससे सटीक यात्री संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है.

सुबह 8 बजे रुद्रप्रयाग में स्टेट बैंक मोड़ के बस खाई में गिरी

बस में ड्राइवर समेत 20 लोग थे सवार

फिलहाल 20 में से 8 लोगों को बचाया गया

हादसे में दो लोगों की मौत की खबर

अभी भी 10 लोग हैं लापता

रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी

बस में गुजरात और राजस्थान के लोग थे सवार

बद्रीनाथ जा रही थी बस