Home देश घर बैठे ऑनलाइन नया वोटर कार्ड कैसे बनवाएं , प्रोसेस काफी...

घर बैठे ऑनलाइन नया वोटर कार्ड कैसे बनवाएं , प्रोसेस काफी आसान

7
0

आप घर बैठे मिनटों में नया वोटर कार्ड (New Voter ID Card)बनवा सकते हैं.वोटर कार्ड बनवाने का प्रोसेस काफी आसान है. सिर्फ मोबाइल या लैपटॉप से ये काम किया जा सकता है.वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना सबसे आसान तरीका है.

कौन कर सकता है वोटर कार्ड के लिए आवेदन?
वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी शर्तें होती हैं जैसे आवेदक भारत का नागरिक हो,भारत में उसका स्थायी पता होना चाहिए. वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जब आप वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. ये डॉक्यूमेंट JPG, JPEG या PDF फॉर्मेट में होने चाहिए.

2 पासपोर्ट साइज फोटो
एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, गैस बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल, बैंक पासबुक, रेंट एग्रीमेंट आदि)
आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड)
एज प्रूफ (जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्कशीट आदि)
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें और सही फॉर्मेट में अपलोड करें
Voter Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:
सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
Electors सेक्शन में जाएं
अगर आपका पहले से अकाउंट है तो मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग इन करें
नहीं है तो Sign-Up करके नया अकाउंट बनाएं और फिर लॉग इन करें
अब Fill Form 6 पर क्लिक करें
अपना राज्य, जिला, विधानसभा और बाकी डिटेल्स जैसे नाम, पिता/पति/पत्नी का नाम, आधार नंबर, एड्रेस डालें
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
फिर कैप्चा कोड डालें और Preview & Submit करें
सबमिट करते समय स्क्रीन पर Yes पर क्लिक करें
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा. इस नंबर को सेव कर लें, इससे आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर पाएंगे. आप चाहें तो Download Acknowledgement पर क्लिक कर इसकी स्लिप भी सेव कर सकते हैं.UYJHMN