Home देश बकरीद से पहले इस मुस्लिम देश में कुर्बानी पर रोक, बकरों के...

बकरीद से पहले इस मुस्लिम देश में कुर्बानी पर रोक, बकरों के लिए छापेमारी

165
0

मुस्लिम देश मोरक्को (Morocco) में ईद-उल-अजहा से पहले सरकार के एक फैसले ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है। किंग मोहम्मद VI ने शाही फरमान में इस साल कुर्बानी के बकरे (Sacrificial goats) पर रोक लगा दी है। इस फैसले के बाद देशभर में बकरों की खोज के लिए छापेमारी की जा रही है। इस फैसले से देशभर में बवाल मचा हुआ है।

मोरक्को किंग ने “आर्थिक और स्वास्थ्य कारणों” का हवाला देकर इस्लामी परंपरा को रद्द करने का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद पुलिस ने कई शहरों और इलाकों में घर-घर छापेमारी कर लोगों के बकरे जब्त कर लिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाबल घरों से बकरों को ले जा रहे हैं। इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।

राजा मोहम्मद VI ने कहा कि वो “बकरीद पर जनता की ओर से कुर्बानी करेंगे”, लेकिन लोगों ने इसे अपमानजनक और धार्मिक आस्था का मजाक बताया। आलोचकों का कहना है कि यह फैसला महंगाई और सरकारी विफलता को छिपाने की एक चाल है।

 

किंग ने लोगों से बकरीद पर लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उधर, देश में इस्लामी विद्वानों ने इसे धार्मिक अधिकारों का हनन और जनता की धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया है।