रेलवे को किसी रूट पर नई रेल लाइन जोड़नी होती है. या किसी स्टेशन पर डेवपेलमेंट का कोई काम करना होता है. तो ट्रेनें प्रभावित होती हैं. जून के पहले वीक में भी हुआ है ऐसा.
हर रोज करोड़ों लोग देश में ट्रेन से सफर करते हैं. क्योंकि यह न सिर्फ किफायती होता है. बल्कि आरामदायक भी माना जाता है. दूर की यात्रा हो या किसी छोटे शहर की यात्रा हो ट्रेन अधिकतर यात्रियों की पहली पसंद होती है. लेकिन अब ट्रेन से सफर करना पहले जितना आसान नहीं रहा.
क्योंकि रेलवे की ओर से अलग-अलग वजहों से कई बार ट्रेनें कैंसिल कर दी जाती हैं. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेलवे को जब किसी रूट पर नई रेल लाइन जोड़नी होती है. या फिर किसी स्टेशन पर डेवपेलमेंट का कोई काम करना होता है. तो फिर ट्रेनें प्रभावित होती हैं. जून के पहले वीक में भी कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
कुछ लोग आए दिन ट्रेन से कहीं न कहीं की यात्रा करते रहते हैं. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं. तो फिर यह खबर आपके लिए है. क्योंकि रेलवे ने इस रूट ट्रेनें कर दी हैं कैंसिल. रेलवे से मिली ताजा अपडेट के मुताबिक जून में भी कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. खासकर जबलपुर डिविजन के न्यू कटनी जंक्शन पर जरूरी मेंटेनेंस वर्क की वजह से 18 ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल कर दी गई हैं. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.
अगर आप जून के पहले हफ्ते में यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं. तो कहीं ऐसा न हो कि आप स्टेशन पहुंचे और आपकी ट्रेन ही न आए. इसलिए यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्टेटस और टाइमिंग जरूर चेक कर लें, ताकि आखिरी वक्त की परेशानी से बचा जा सके.