Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON मिशन जलरक्षा के तहत जल संरक्षण के लिए ग्रामीण कर रहे श्रमदान

मिशन जलरक्षा के तहत जल संरक्षण के लिए ग्रामीण कर रहे श्रमदान

24
0
विकासखंड छुरिया के ग्राम पंचायत भंडारपुर में ग्रामीणों ने श्रमदान से नाला में किया बोरी बंधान
राजनांदगांव 24 मई 2025। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम पंचायत भंडारपुर में ग्रामीणों द्वारा जल संरक्षण के लिए श्रमदान करके बरसाती नालों में बोरी बंधान कार्य किया गया। जल संकट के दृष्टिगत पानी की एक एक बूंद को सहेजने ग्रामीणों द्वारा मिशन जल रक्षा के क्षेत्र के तहत कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित जल संगोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविंद्र वैष्णव ने प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सुरक्षा करने, घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने, सोख्ता गढ्ढा बनाने के लिए ग्रामवासियों से अपील की। इस अवसर पर सभी को जल शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम में श्री रविंद्र वैष्णव, श्रीमती उतरा निषाद, सदस्य जनपद पंचायत छुरिया, सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पटेल एवं पंचगण जनपद पंचायत छुरिया से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.एस. कंवर, एडीईओ श्री हुमेश भंडारी, तकनीकी सहायक हेमलता बगमरिया, स्वच्छता दीदी, बिहान के कैडर्स, महिला समूह के सदस्य तथा  ग्रामीणजन उपस्थित रहे।