केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान देकर बिहार की सियासत में खलबली मचा दी है. दरअसल दिल्ली में जातिगत जनगणना को लेकर अपनी पार्टी की प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मैं आज भी जरूर कहूंगा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति के वजह से ही संभव हो पाया है कि अब केंद्र सरकार पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने वाली है. वहीं इस दौरान चिराग पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजनीति में आने का मेरा कारण बिहार और बिहारी हैं. मेरे पिता का केंद्र की राजनीति में रुचि थी, लेकिन मेरी सोच उनसे अलग है. मैं बिहार में रहकर यहां के विकास के लिए काम करना चाहता हूं.
चिराग पासवान ने कहा कि मैं बिहार के लिए राजनीति में आया हूं. हालांकि चिराग पासवान के इस बयान पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि चिराग जी ने ठीक ही कहा है. बिहार की राजनीति में आएंगे, यहां एनडीए के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे और नीतीश कुमार को फिर से बिहार का सीएम बनाने के लिए अपनी ताकत लगाएंगे. वैसे भी इस बार का सीधा नारा है- 25 से 30 फिर से नीतीश. वहीं आरजेडी ने चिराग पासवान के इस बयान पर कहना शुरू कर दिया है कि इस बार चिराग और बीजेपी नीतीश कुमार को पूरी तरह साइडलाइन करने में लगे हैं.
वहीं जातिगत जनगणना को लेकर चिराग ने कहा कि यह फैसला रामविलास पासवान के विचारों को पूरा करने के लिए लिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी में ही यह मजबूत इच्छाशक्ति हो सकती है. यह फैसला ऐतिहासिक है. कांग्रेस, आरजेडी, सपा जैसी पार्टियां केवल बातें करती रहीं, कभी उन्हें पूरा नहीं किया. कांग्रेस सबसे ज्यादा समय सत्ता में रही. अगर ईमानदारी होती तो पहले ही यह काम कर देती. राहुल गांधी केवल श्रेय लेने की होड़ में हैं