मई की शुरुआत उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर के साथ हुई है। इंडियन ऑयल ने 1 मई 2025 से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की घोषणा की है। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम इस बार स्थिर रखे गए हैं। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में देशभर के प्रमुख शहरों में ₹41 से ₹44.50 तक की कमी की गई है। इससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।
कहां कितना सस्ता हुआ सिलेंडर?
देश के चार प्रमुख महानगरों में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट इस प्रकार हैं:
शहर पुराना रेट (₹) नया रेट (₹) कटौती (₹)
दिल्ली ₹1,803 ₹1,760 ₹41
मुंबई ₹1,755.50 ₹1,713.50 ₹42
कोलकाता ₹1,913 ₹1,868.50 ₹44.50
चेन्नई ₹1,965.50 ₹1,921.50 ₹44
कमर्शियल उपभोक्ताओं को इन नए दामों से हर महीने अच्छे-खासे रुपये की बचत हो सकती है, खासकर होटल, कैफे और छोटी औद्योगिक इकाइयों में।