उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक पुलिसकर्मी ने महिला पर 2 सेकंड में 10 थप्पड़ लगाए. जानकारी के अनुसार बीचों-बीच सड़क पर पुलिसकर्मी से एक युवक और महिला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में पुलिसकर्मी ने युवक की पिटाई करना शुरू कर दी. जब महिला ने बीच-बचाव किया तो पीआरवी में तैनात सिपाही ने महिला पर थप्पड़ों की बौछार कर दी.
एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
पूरा मामला ग्रेटर नोएडा का है. जहां पर पी आर वी में तैनात भूपेंद्र मालिक और एक होमगार्ड जो की बीटा-2 थाना क्षेत्र के होली पब्लिक स्कूल के पास एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंचे थे. मौके पर कॉल करने वाले लोगों से किसी बात को लेकर बहस हो गई. सिपाही ने गुस्से में एक युवक को थप्पड़ मार दिया. जब एक महिला बीच बचाव करने आई तो सिपाही ने उसे भी थप्पड़ मार कर धक्का दे दिया