Home देश ऊपर से ताजा-ताजा कटहल, अंदर भरा लाखों का माल.. फिल्मी स्टाइल में...

ऊपर से ताजा-ताजा कटहल, अंदर भरा लाखों का माल.. फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने तस्करों को दबोचा

16
0

 जिले की पुलिस ने नशे के धंधे पर एक बड़ी चोट करते हुए गांजा तस्करों की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. यह पूरी कार्रवाई किसी बॉलीवुड फिल्म के सस्पेंस सीन से कम नहीं रही. डेहरी ऑन सोन के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही एक संदिग्ध पिकअप वाहन गुजरा, पुलिस ने चारों ओर से फिल्मी अंदाज़ में घेराबंदी की और वाहन को रोक लिया. जब पिकअप की तलाशी ली गई, तो उस पर कटहल लदे हुए थे. लेकिन उनके नीचे बारीकी से छिपाकर करीब 2 क्विंटल 75 किलो गांजा रखा गया था. तस्कर इसे उड़ीसा से लेकर बिहार के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने जा रहे थे.

घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा
इस पूरे ऑपरेशन की कमान खुद रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार संभाल रहे थे. उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजे की एक बड़ी खेप बिहार पहुंचाई जा रही है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने डेहरी के पास एक रणनीतिक योजना बनाकर संदिग्ध वाहन को रोकने का निर्णय लिया. योजना के अनुसार, जैसे ही पिकअप वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा, पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की और वाहन को पकड़ा.

जब गाड़ी की तलाशी शुरू हुई, तो सबसे पहले पुलिस को सिर्फ कटहल दिखाई दिए. लेकिन जब नीचे की तहें हटाकर देखा गया, तो कटहल की परतों के नीचे बड़ी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया था. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान करते हुए यह पता चला कि दोनों पहले भी शराब तस्करी के मामलों में शामिल रहे हैं.