Home ब्रेकिंग यूपी पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहा था बदमाश, मिली ऐसी सजा...

यूपी पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहा था बदमाश, मिली ऐसी सजा जो रहेगा जिंदगीभर याद

50
0

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में 15,000 रुपए का इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी उस समय हाथ लग गया जब पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी और संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर उनसे पूछताछ की कर रही थी.

कहां का है पूरा मामला

पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना सेक्टर 142 का है. जहां पर पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी. इस दौरान एफ एनर्जी सर्विस रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा. इतने में पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने पीछा किया. पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान बांदा के डहरपुर कलां निवासी अनिल के रूप में हुई है.