Home ब्रेकिंग कॉल पर बात कर रहा था शख्स, तेज रफ्तार कार ने मारी...

कॉल पर बात कर रहा था शख्स, तेज रफ्तार कार ने मारी ऐसी टक्कर, फ्लाईओवर से गिरकर हुई मौत

58
0

बाहरी दिल्ली के पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने वहां खड़े स्कूटर को टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूटर सवार 23 वर्षीय युवक की फ्लाईओवर से नीचे गिरने की वजह से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम करीब 7.45 बजे हुई और इसकी सूचना रोहिणी स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल ने दी. दिल्ली के पालम कॉलोनी निवासी दो दोस्तों के साथ स्कूटर पर सवार था. पुलिस ने बताया कि तीनों दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में क्रिकेट मैच खेलकर घर लौट रहे थे. मंगोलपुरी पुलिस थाना की एक टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रारंभिक जांच के अनुसार, स्कूटर को फ्लाईओवर पर रोका गया था क्योंकि पीछे बैठे एक सवारी को उसके परिवार से वीडियो कॉल आया था. बयान में कहा गया, “जब तीनों कॉल अटेंड करने के लिए रुके, तो एक तेज रफ्तार सफेद कार ने उनके खड़े दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. टक्कर की ताकत से उनमें से एक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.”