तस्करों की धरपकड़ में लगी जोधपुर रेंज की पुलिस अब बंधुआ मजदूर पर नकेल कसने की तैयारी में है. अब अगर कोई भी सार्वजनिक सभा या स्थान पर अवैध मादक पदार्थ बेचता नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए जोधपुर रेंज की पुलिस ने बाड़मेर, बालोतरा और आईजी ऑफिस के मोबाइल नम्बर भी जारी किए है.
बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, जालोर और जोधपुर जैसे राजस्थान के कई इलाकों में अफीम और डोडा पोस्त की मनुहार लंबे समय से सामाजिक परंपरा का हिस्सा रही है लेकिन अब वक्त बदल गया है. यह काला जहर जो कभी परंपरा की आड़ में घर-घर में पहुंचता था अब पुलिस की सख्त नजरों का शिकार बन चुका है. अगर आप भी अपने घर में शादी या अन्य किसी सामाजिक उत्सव के दौरान अफीम और डोडा पोस्त की मनुहार करते हैं तो सावधान हो जाइए.



