Home क्रांइम रेड लाइट पर 2 ट्रांसजेंडर.. 8 दिन चली पुलिस की निगरानी, मिला...

रेड लाइट पर 2 ट्रांसजेंडर.. 8 दिन चली पुलिस की निगरानी, मिला IMO से लैस मोबाइल फोन

18
0

बीते कुछ दिनों से खुफिया तंत्र की गलियों में हलचल काफी तेज हो गई थी. यह हलचल दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री से महज 10 मिनट की दूरी पर सक्रिय दो ट्रांसजेंडर्स को लेकर थी. खुफिया तंत्र के पास इन दोनों ट्रांसजेंडर्स को लेकर बेहद स्‍पेसिफिक इनपुट था. इसी इनपुट के बेसिस पर दिल्‍ली पुलिस की एक टीम लगातार 8 दिनों तक इन दोनों ट्रांसजेंडर्स के पीछे लगी रही.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आठ दिन तक लगातार निगरानी रखने के बाद 10 अप्रैल को पुलिस के हाथ कुछ बड़ा लग गया. दरअसल, पुलिस ने इन दोनों ट्रांसजेंडर के पास प्रति‍बंधित आईएमओ से लैस फोन से बातचीत करने देख लिया था. फोन देखते ही पुलिस की टीम ने दोनों ट्रांसजेंडर्स को दबोच लिया. कॉल डिटेल चेक करने पर पता चला कि दोनों सीमा पार बांग्‍लादेश में बात कर रहे थे और दोनों का बांग्‍लादेश से क्‍लोज कनेक्‍शन है.