Home क्रांइम बार-बार बाइक से निकलता था अमीर युवक, शान से जीता था लग्जरी...

बार-बार बाइक से निकलता था अमीर युवक, शान से जीता था लग्जरी लाइफ, भरे रहते थे नोटों से जेब

69
0

दिल्ली की सड़कों पर दिनदहाड़े एक विदेशी महिला चौकी का शिकार बनी. उसका बैग छीन लिया गया. न्यूजीलैंड से आई सोमना चौधरी, कोहाट एन्क्लेव मार्केट में तनिष्क ज्वैलर्स के पास खड़ी थीं. उसी समय काली स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो शख्स बिजली की रफ्तार से आए और उनका हैंडबैग छीनकर फरार हो गए. उस बैग में उनका पासपोर्ट, OCI कार्ड और बेशकीमती सामान था. पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री और डीसीपी तक गुहार लगाई, इंसाफ की उम्मीद में उनकी आंखें पथरा गईं. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाला कोई मामूली चोर नहीं, बल्कि लाखों का मालिक निकला?