जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Blast News: बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ब्लास्ट केस को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हमले के मास्टरमाइंड का नाम जीशान अख्तर है जो लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का करीबी साथी है। इस ब्लास्ट में शामिल ई- रिक्शा को भी पुलिस ने रिकवर कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हमला पंजाब में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का काम था। सूत्रों के अनुसार, हमले के मास्टरमाइंड की पहचान जीशान अख्तर के रूप में हुई है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। यह हमला “सीमा पार से योजनाबद्ध हमला” था। जीशान अख्तर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी वांछित है।