साइबर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही तो की जाती है, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. उनके अंदर पुलिस का कोई भी भय नजर नहीं आ रहा है. शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक बुजुर्ग से साइबर अपराधियों ने 14 लाख 59000 की ठगी कर ली. पीड़ित से 9 बार में अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए. रकम निकालने के लिए 8 लाख से अधिक रुपए मांगे, लेकिन पीड़ित के मना किया फिर पीड़ित को ठगी का एहसास हो गया. साइबर अपराध का शिकार होता देख बुजुर्ग ने साइबर थाना पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
सेक्टर 137 के पास एक सोसाइटी है. यहां के रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि 16 दिसंबर 2024 को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया. मैसेज करने वाला नवीन पांडे नामक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया. उसने शेयर मार्केट में निवेश कर पांच प्रतिशत तक मुनाफा का लालच दिया.