छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिलने जा रही है। बताया जा रहा है कि माओवादी कैडर के तीन बड़े नक्सली नेता पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले है। इनमें से एक नक्सली एक करोड़ रुपये का इनामी बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये सभी नक्सली अपने साथ ऑटोमेटिक राइफल और दो अन्य हथियार भी साथ लाएंगे। नक्सलियों के इस आत्मसमर्पण से पहले रायपुर से पुलिस के आला अधिकारी गरियाबंद रवाना हो गए है। सम्भावना जताई जा रही है कि सरेंडर करने वाला नक्सली सेंट्रल या डिविजनल कमेटी का मेंबर हो सकता है।