विधानसभा सत्र के छठवें दिन मंगलवार को बजट पर चर्चा के दौरान रायपुर पश्चिम के भाजपा विधायक ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में राजनीतिक द्वेषवश पत्रकारों पर लगाए गए फर्जी केसों को वापस लेने की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की। साथ ही राजेश मूणत ने बजट की तारिफ करते हुए कहा आज छत्तीसगढ़ महतारी का वो बेटा जिसने आईएएस बनकर और अब वित्त मंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहा है। यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि आज छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहले ऐसे वित्त मंत्री हैं, जिन्होंने जनता की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने वाले बजट को खुद लिखा। इसमें विकसित भारत के साथ-साथ विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का लक्ष्य हैं। यह हस्तलिखित बजट कमिटमेंट वाला है, जिसे साय सरकार पूरा करेगी। इसी बीच चर्चा करते हुए मूणत ने अपने चुभते हुए एक तीखे वार से विपक्षी सदस्यों में हलचल पैदा कर दी। उन्होंने कहा कि आज बजट पर सवाल उठाने वाला विपक्ष बताए, पांच साल तक सिर्फ नरवा-गुरुवा और बाड़ी चिल्लाते रहे और उसमें भी घोटाला कर डाले। आज आधे जेल में तो आधे बेल पर हैं। जिस पर विपक्षी सदस्यों ने
आपत्ति जताई तो मूणत ने कहा आपकी सरकार में नवा रायपुर में एक भी ईंट नहीं जोड़ी गई। जितने भी कार्य हुए हैं, वह बेमिसाल 15 साल रमन सरकार के दौरान हुए हैं। यहीं नहीं पूरे प्रदेश में एक-एक काम रमन सरकार के दौरान के हैं। बाकी कांग्रेसी बताएं उन्होंने वे कौन से काम किए हैं। सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार ही करने में अव्वल रहे। इसलिए जनता ने विपक्ष में बैठा दिया हैं। कांग्रेस के चलते आज नए विधानसभा की लागत 21 प्रतिशत बढ़ गई
कहा, आप लोग घर बैठकर शासन-प्रशासन चलाते थे। कहा-कांग्रेस तो नया पार्लियामेंट भी न बनाने की बात कहती थी। यही हाल यहां भी नवा रायपुर में निर्माणाधीन नए विधानसभा भवन की लागत 21 प्रतिशत बढ़ गई है। इसके पीछे बड़ी वजह है कि कांग्रेस सरकार राशि ही नहीं जारी करती थी, जिसके चलते पूरा काम होने में लेटलतीफी हुई