छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। साथ ही आज दोपहर 12:30 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। प्रश्नकाल में मंत्री OP चौधरी, रामविचार नेताम के विभागों पर चर्चा होगी। साथ ही कृषि,आदिम जाति,वक्फ आवास,पर्यावरण का मुद्दा उठेगा। आज पेश होने जा रहे बजट से किसान, युवा, महिलाएं, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग को ओपी चौधरी क्या-क्या सौगात देने वाले हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
छत्तीसगढ़ बजट से लोगों की उम्मीदें
छत्तीसगढ़ राज्य का ये 24वां बजट होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पिछला बजट 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपए का पेश किया था, जबकि इस बार 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया जा सकता है। बजट में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना समेत युवाओं, किसानों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारी वर्ग के लिए कई अहम घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है।
महतारी वंदन योजना का बढ़ेगा बजट और दायरा
माना जा रहा है कि बजट में सरकार महतारी वंदन योजना का बजट और उसका दायरा दोनों बढ़ा सकती है। नक्सल प्रभावित बस्तर और सरगुजा में इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट से जुड़े कामों का ऐलान हो सकता है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है। बड़े शहरों में को-वर्किंग स्पेस, फ्री वाइफाई की सुविधा, सेंट्रल लाइब्रेरी, स्टडी सेंटर जैसी घोषणाएं की जा सकती है। दूसरे राज्यों में पर्यटन क्षेत्र में सर्विस देने वाली कंपनियों को प्रदेश में काम मिल सकता है। सरकार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान भी कर सकती है।