Home Uncategorized मौसम ने ली करवट.. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में गरज-चमक के साथ...

मौसम ने ली करवट.. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

43
0

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। IMD के अनुसार वर्तमान में दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है, जिसके चलते कई जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिल रही है।

आज कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट है। वहीं, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में तूफान और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी मौसम बदल गया है। कई इलाकों में तापमान कम हुआ है और सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने राज्य के पहाड़ी जिलों में आज भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।

बात करें छत्तीसगढ़ की तो आज राजधानी में हल्के बादल छाए रहेंगे । दिन का तापमान 35 डिग्री तक रहने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। दक्षिण छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश भी हो सकती है। प्रदेश के आउटर इलाकों में रात के तापमान में भी कमी आएगी। वहीं, हल्की ठंड भी महसूस होगी। मौसम में इस बदलाव के चलते अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में गर्मी से हल्की राहत मिलेगी।

मध्यप्रदेश के मौसम की बात करें तो मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई शहरों के तापमान में उछाल आया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ज्यादातर संभागों में तापमान सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना जताई है। 24 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।