छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का शोर शांत हो चुका है और अब आज से पंचायत चुनाव शुरू हो गए हैं। प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा।
17 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है। मतदान प्रक्रिया बैलट पेपर से होगी और सुबह 7 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक चलेगी। यह मतदान प्रदेश के 53 विकासखंडों के गांवों में आयोजित होगा।
रायपुर के आरंग और अभनपुर में होगा मतदान
बात करें राजधानी रायपुर की तो पहले चरण में रायपुर जिले के आरंग और अभनपुर क्षेत्र में मतदान होगा। अभनपुर में कुल 4 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य, 88 सरपंच और 88 वार्ड पंच के पदों पर चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए 14 सेक्टरों में 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इस चुनाव के लिए कुल 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंच पद के लिए लगभग 60,000 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि सरपंच पद के लिए 14,646 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जनपद पंचायत सदस्य (जिपं) के लिए 4,587 उम्मीदवार हैं, जबकि जिपं सदस्य के लिए 702 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जरूरी तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क है।